Tuesday, June 17, 2014

पिज़्ज़ा हट :: हद हो गयी लूट खसोट की 

loot by pizza hut a unit of Devyani International


देवयानी इंटरनेशनल  के गुवाहाटी के जी. एस. रोड स्थित पिज़्ज़ा हट  द्वारा वेट  के नाम पर के लूट खसोट बदस्तूर जारी है. असम में पकाये हुवे खाद्य पदार्थों ( Cooked food excluding processed and preserved cooked food packed in sealed container) बिक्री पर वेट ५ प्रतिशत के दर से देय है, पर पिज़्ज़ा हट द्वारा धड़ल्ले से १४.५ प्रतिशत के दर  से वेट वसूला जा रहा है। हद तो यह है कि ३१ मई २०१४ के मेरे द्वारा पिज़्ज़ा हूट के मालिकों को इस वावत शिकायत करने के वावजूद, ५ मई २०१४ को बिक्री कर बिभाग के अफसरों द्वारा सर्वे करने के वावजूद, आज भी गैरकानूनी दर से वेट वसूलने का गोरखधन्धा बदस्तूर जारी है। गुवाहाटी में ही पिज़्ज़ा हट के दूसरे दूकानों में वेट ५ प्रतिशत ही वसूला जा रहा है।    ना तो इन्हे जनता का डर  ना ही सरकार का।  कानून जैसे इनके लिये है ही नहीं। सरकारी अफसरों द्वारा मांगे जाने पर अभी तक इस के प्रबंधक वर्ग द्वारा कोई खाता बही प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। इनका कहना है की हमारा सारा हिसाब केन्द्रीय कार्यालय में रहता है। असम वेट कानून के अनुसार व्यापारियों को हिसाब किताप सम्बंधी रेकॉर्ड्स व्यवसाय स्थल पर ही रखना चाहिये।

No comments:

Post a Comment